शिक्षा विभाग सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में एन एस एस शिविर का वीरवार को समापन हुआ।इस एन एस एस शिविर के समापन समारोह पर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।इस समापन समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता करवाई गईं।
जिसमें सूई धागा की प्रतियोगिता छठी , सातवीं और आठवीं में करवाई गई जिसमें प्रथम शिवानी, दूसरे स्थान पर हरप्रित, तीसरे स्थान पर अनिकेत इसी प्रतियोगिता में जमा दो की हंसिका, दूसरे स्थान पर कोमल रही व तीसरे स्थान पर दो बच्चे तनीषा और अनुज रहे।
नींबू चम्मच की दौड़ छठी , सातवीं और आठवीं में करवाई गई जिसमें आठवीं का अतुल पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर सौरव, तीसरे स्थान साहिल रहा इसी प्रतियोगिता में नवम कक्षा का अंशुल दूसरे स्थान पर आनंद योगराज, तीसरे स्थान पर अनामिका रहे। बोरी दौड़ में छठी से आठवीं तक हुई इसमें पहले स्थान पर गौरव, दूसरे स्थान पर अनिकेत कौशल, तीसरे स्थान पर अनिकेत शर्मा रहे।
तीन टांग दौड़ में भी छठी से आठवीं कक्षा तक हुई जिसमें सातवीं कक्षा से पहले स्थान पर आशिष और गौरव, दूसरे स्थान पर सौरव,सूजल व तीसरे स्थान पर ईशांत और राहुल रहे इसी प्रतियोगिता में नवम कक्षा का आयुष और रोहित पहले स्थान पर दूसरे स्थान पर जमा एक के रिया और सोनिया,तीसरे स्थान पर नितेश, उज्जवल, दसवीं कक्षा और गौरव और अनिकेत जमा एक के रहे।
मटका फोड़ प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें वंशिका वर्मा जमा एक, आदित्य राणा जमा एक व प्रिती जमा दो के बच्चे विजय रहे। म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता में आठवीं की आशिमा विजेता रही।इसी प्रतियोगिता में सिनियर वर्ग के कक्षा दसवीं के मोहित विजेता रहे।
इस एन एस एस शिविर के समापन पर स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इसी कार्यक्रम में बच्चों ने बाल दिवस भी मनाया तथा चाचा नेहरू को याद किया गया।बाल दिवस मनाते हुए वंशिका शर्मा ने चाचा नेहरू पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की।
एन एस एस कैंप के प्रभारी अभय कुमार व मीना कुमारी ने मंच से आए हुए मुख्य अतिथि को इन सात दिनों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी कि किस तरह से हर दिन कैसे हर गतिविधि का सैडयूल तय किया जाता है तथा उसी के आधार पर काम किया जाता था।
इसी कड़ी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राणा ने बच्चों को भाईचारा व मिलजुलकर रहने की शिक्षा दी। साथ ही मुख्य अतिथि ने अपने इसी परिसर में तीन साल के कार्यकाल को भी याद किया तथा स्कूल परिसर में लगाए पौधों की देखभाल करने के स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया।
साथ ही कहा कि एन एस एस शिविर मे जो आपने सिखा है उस पर अमल करने को कहा कि जात-पात, धर्म की कुरीतियां पर ध्यान न दें की बात कही।
मुख्य अतिथि ने जात-पात की कुरीतीयो को मिटा कर आगे बढ़ें। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राणा ने अपने माता-पिता व बुजुर्गों की सेवा करने की प्रेरणा बच्चों को दी।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राणा ने बच्चों को 1100 रूपए का सहयोग किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी के प्रधानाचार्य सुनील कुमार, राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला टिहरी के मुख्य केंद्र शिक्षक पूर्ण सिंह, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त मनजीत सिंह राणा, स्कूल प्रबंधन कमेटी की पूर्व अध्यक्ष चंद्रेश कुमारी,एन एस एस प्रभारी अभय कुमार, मीना कुमारी, स्कूल प्रबंधन कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष राम कुमार, सदस्य मिलाप कौशल,जय सिंह, सुभाष चंद,चैन सिंह, ममता देवी,रेखा देवी व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।