मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत सोमवार को राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में इंटरनेशनल डे फॉर रिडक्शन का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण के लिए जागरूक किया । इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने लोगों को पंपलेट वितरित किए, जिसमें सुरक्षित भवन निर्माण के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है ।
इसमें आपदा के समय उपयोग होने वाले विभिन्न टोल फ्री नंबरों के बारे में भी बताया गया । महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी घर-घर जाकर सुरक्षित भवन निर्माण की जानकारी प्रदान की । आपदा प्रबंधन के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है । इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, सड़क सुरक्षा क्लब, रोवर-रेंजर इकाई तथा इको क्लब ने भाग लिया।