मामा के घर के मकान का लेंटर डालने गया था युवक, जंगल में मिला श*व
पत्नी को किया था आखिरी फोन – “मुझे मेरे अपने ही मार रहे हैं”
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा श*व, देर शाम हुआ दाह संस्कार
मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत मझीन भटाल खुर्द हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी मृ*तक के ही रिश्तेदार हैं, जिनकी पहचान राकेश निवासी अधवाणी (मासड़), राजेश निवासी कथोग (मासड़) और दिलीप सिंह निवासी भटाल खुर्द (मामा) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 103 और 3/5 के तहत ह*त्या का मामला दर्ज किया है।
शनिवार को उन्हें देहरा कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने की है। इस हत्याकांड के बाद इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग और मृतक के परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय दिलाने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने भी भरोसा दिलाया है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
इनसेट
आपसी कहासुनी के चलते हुई ह*त्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या आपसी कहासुनी के चलते हुई। सभी आरोपी घटना के समय शराब के नशे में थे और आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर नवीन चौधरी उर्फ विंटा (25) की हत्या कर दी।
