मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत खुंडियां की समाजसेवी ऊजय पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया ने जरूरतमंद परिवार के 14 बच्चों को पब्बू माता पढ़ाई कीट भेंट की है।जय पब्बू माता सेवा सदन द्वारा कुछ ऐसे परिवारों को पढ़ाई किटें दी गई हैं जिनके परिवार के मुखिया इस दुनिया में नहीं है। और बहुत से परिवार किसी ना किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है।संस्था पिछले 4 सालों से बीमारी से ग्रसित लोगों, जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादियों में सहयोग और रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभा रही है।
संस्था के सदस्य राजेश कुमार ने सभी से संस्था के साथ जुड़ने की अपील की है ताकि हर जरूरतमंद परिवार को समय पर सहयोग मिल सके।साथ ही कहा कि अगर आपके नजदीक भी कोई ऐसा परिवार हो जो गरीब हो और बच्चा पढ़ाई में रूचि रखता हो तो इसके बारे में संस्था को जरूर बताएं, संस्था उस बच्चे की हर संभव सहायता करेगी।
