मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी के खेल मैदान में शनिवार व वुधवार को शहीद अमन जीत सिंह राणा मैमोरियल द्वारा वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शहीद अमन जीत सिंह राणा के पिता राजिन्द्र राणा ने बताया कि इस वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन वो अपने बेटे के नाम से करवा रहे हैं।
इस के लिए 13 दिसम्बर तक इंट्री खुली रहेगी उसके बाद किसी भी टीम की इंट्री नहीं की जाएगी।इस अमन जीत सिंह राणा मैमोरियल के आयोजक अनू, अतुल, रिंकू बंटी,शिंपु व अन्य सहयोगियों ने कहा कि सभी खिलाड़ियों से अपील है कि वो खेल को खेल की भावना से खेलें ताकि भविष्य में भी इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सके।
साथ ही कहा कि क्लब की तरफ से प्रति टीम इंट्री फीस 1200 रूपए होगी तथा विजेता टीम को शहीद अमन जीत सिंह राणा मैमोरियल द्वारा 15000 हजार रुपए नकद व स्मृति चिन्ह व उपविजेता टीम को 11000 हजार रुपए नकद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।