नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ में मझीण स्कूल के होनहारों का किया मार्गदर्शन
मिलाप कौशल खुंडियां
ज्वालामुखी उपमंडल के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों से एसडीएम ज्वालामुखी डा. संजीव शर्मा शुक्रवार को रू-ब-रू हुए। बीते शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सभी टॉपर स्टूडेंटस का उन्होंने जहां भरपूर मार्गर्शन किया, साथ ही वहीं लक्ष्य प्राप्ति के दौरान आने वाली तमाम बाधाओं का डटकर सामना करने का भी गुरूमंत्र दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने एसडीएम महोदय को पुष्पगुच्छ देकर इस संवाद सत्र में स्वागत किया।
इस दौरान मेधावी बच्चों ने एसडीएम ज्वालामुखी के साथ अपने अनुभव, जीवन का लक्ष्य, स्वयं का परिचय साझा किया, तो वहीं एसडीएम ने भी अपने संघर्ष के अनुठे अनुभव बच्चों से शेयर किए। यह संवाद सत्र इन मेधावी विद्यार्थियों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा। इस संवाद सत्र के दौरान कक्षा छठी से जमा दो तक के सभी टॉपर स्टूडेंटस शामिल रहे। विद्यार्थियों ने अपने करियर को लेकर एसडीएम महोदय से कई सवाल भी किए जिनका डा. संजीव शर्मा ने प्रेरणादायक जवाब भी दिया।
विद्यार्थियों ने अपने जीवन के लक्ष्य भी बताए, जिसमें कई विद्यार्थियों ने डॉक्टर, शिक्षक इंजीनियर, सीए, आर्मी ऑफिसर तो किसी स्टूडेंटस ने एयर फोर्स में सेवाएं देने की बात कही। बच्चों से ऐसे अलग-अलग लक्ष्य सुनकर एसडीएम महोदय ने खूब प्रशंसा की। इन लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करना है, कौन-कौन सी पत्रिकाएं पढ़नी हैं, समय का सही प्रबंधन कैसे करना है आदि विषयों पर डा. संजीव ने विस्तार से अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने बताया कि जीवन मंे हमेशा बुरी संगत व नशे से भी बच कर रहना हैं।
उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों की हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान एसएडीएम ने सभी विद्यार्थियों को नोटबुक भी आवंटित की। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।
