मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की और से आए नाट्य दल चंगर कला मंच टिहरी द्वारा परिवहन विभाग के सौजन्य से बस स्टैंड खुंडियां व बस स्टैंड ज्वालामुखी में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कलाकारों द्वारा गीत संगीत व नुक्कड नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में लोगों को जानकारी दी।
चंगर कला मंच टिहरी के कलाकारों जीवन, अशोक कुमार,अंशुल, अर्जुन,मुकेश, प्रवीण, कश्मीर सिंह,अंजली, मीना, रीना द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर गांव पंचायत खुंडियां के प्रधान प्रताप सिंह व अन्य पंचायत सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।