मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी की तहसील खुंडियां स्थित गैर सरकारी संस्था स्माइल फाउंडेशन कोविड महामारी के समय से असहाय परिवारों को तुरंत वित्तीय सहायता देने के मकसद से इलाके के चंद प्रबुद्ध लोगों ने शुरू की थी। आज यह संस्था हर सप्ताह किसी न किसी जरूरतमंद परिवार की आर्थिक मदद कर रही है।
संस्था के मीडिया प्रभारी रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि इसी सप्ताह संस्था ने दो अलग अलग परिवारों की ऐसी बेटियों की शादी पर राशन का सारा खर्चा दे कर मदद की है जिनके सिर पर पिता का साया नहीं है। आकांक्षा सुपुत्री स्व किशोरी लाल गांव कंडी थुरल और दूसरी संजीवना सुपुत्री स्व जय किशन गांव घट्टा खुंडियां की है। दोनों की शादी 14 अप्रैल की है। यह संस्था डेढ़ सौ से ज्यादा गरीब परिवारों की अब तक मदद कर चुकी है तथा आगे भी हर जरूरतमंद परिवारों की सहायता करती रहेगी।
