मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत सुरानी में बाहरी राज्यों से आ रहे फेरी लगाने वालों के खिलाफ गांव पंचायत सुरानी ने एक प्रस्ताव पारित किया है। बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की गतिविधियों को मध्य नजर देखते हुए गांव पंचायत सुरानी के प्रधान बीरबल ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती हुई अपराध की घटनाओं को देखते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया है।
प्रधान बीरबल ने कहा कि अवैध रूप से फेरी लगाने वालों पर गांव पंचायत सुरानी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। अगर कोई बाहरी राज्यों से फेरी लगाने वाला पकड़ा जाता है तो उससे 2000 रूपए जुर्माने के रूप में बसूले जाएंगे। साथ ही यह फैसला भी लिया गया कि गांव पंचायत सुरानी का कोई भी परिवार विना पंजीकरण के बाहरी लोगों को किराए पर नहीं रखेगा। अवेहलना करने पर संबंधित परिवार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।