मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थिल,नाहलियां व राजकीय उच्च विद्यालय घरना में किशोरियों को मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए।द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी से आई डाक्टरों की टीम ने किशोरियों को इन सैनिटरी नैपकिन को नष्ट करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी ताकि पर्यावरण को इसका कोई नुक्सान न हो।
डाक्टर बोध राज ने किशोरियों को जागरूक करते हुए बताया कि महावारी के समय किस तरह के चीजों को ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस मौके पर पंचायत प्रधानों, वार्ड सदस्यों के साथ-साथ स्कूल प्रधानाचार्य, अध्यापकों व बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया।