मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां की समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुन्डिया ने जवालामुखी उपमंडल के सुख्नाल (खोला) गांव में पिछले 3 सालों से लीवर की बिमारी से झूझ रही सुदर्शना देवी पत्नी सरवन कुमार को 15 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद पहुंचाई है।
परिवार अति जरूरतमंद है और जब संस्था के सदस्यों की इनकी बीमारी के बारे में किसी ने अवगत करवाया तो संस्था के सदस्यों विक्की धीमान, मस्त राम, वाॅवी कुमार,ओंकार सिंह ने तत्काल इनके घर पर जाकर इन्हें 15 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद पहुंचाई है।
समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां के सदस्यों ने बताया कि संस्था पिछले 3 सालों से निरंतर निस्वार्थ सेवा भाव से हर जरूरतमंद परिवारों की सेवा में लगी हुई है तथा आगे भी हर जरूरतमंद की आर्थिक सहायता करती रहेगी।