मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत ग्राम सभा सुधार रजोल व करियाडा की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने मंगलवार को सफाई अभियान चलाया। जिसमें ग्राम सभा सुधार की मातृशक्ति ने सड़क किनारे पड़े प्लास्टिक को इकठ्ठा किया। मातृशक्ति ने सड़क के किनारे पड़े एक किलोमीटर दूरी तक कूड़े -कचरे को उठाया व सड़क किनारे घरों व दुकानदारों से अपील की कि प्लास्टिक कचरे को जलाएं नहीं बल्कि इसे इकठ्ठा करके रखें ताकि ग्राम सुधार सभा इस इकठ्ठे हुए कचरे को निस्तारण हेतु किसी संयंत्र में भेज सकें।
वहीं समाजसेवी शिवांगी ठाकुर ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को अपने गांव को स्वच्छ रखने की प्रेरणा मिलेगी व पर्यावरण के प्रति आम नागरिक की जागरूकता भी बढ़ेगी। वहीं ग्राम सुधार सभा रजोल व करियाडा की मातृशक्ति ने लोगों घर जाकर समझाया कि प्लास्टिक को जलाएं नहीं, इससे हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है।
इस सफाई अभियान में प्रधान सीमा देवी, सचिन, सोनिका, शिवांगी ठाकुर, सुलोचना देवी, राजलक्ष्मी,राम ठाकुर,गुलशन कुमारी, पुष्पा ठाकुर,नीतू कुमारी, कमलेश कुमारी, उपासना देवी के साथ अन्य मातृशक्ति ने भाग लिया।
