मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी ने बाहरी राज्यों से आ रहे फेरी लगाने वालों के खिलाफ पंचायत में एक प्रस्ताव पारित किया है। गांव पंचायत टिहरी के प्रधान विरेन्द्र कुमार ने कहा कि आस- पास के क्षत्रों में बढ़ती हुई अपराध की घटनाओं के मध्य नजर, अवैध रूप से फेरी
लगाने वालों पर ग्राम पंचायत टिहरी पूर्ण रूप से प्रतिबन्द लगाया है तथा यह निर्णय लिया है कि ग्राम पंचायत टिहरी पुलिस थाना खुंडिया,पुलिस चौकी मझीन के अन्तर्गत आती है।
अतः कोई व्यक्ति अगर किसी अन्य पुलिस थाना के पंजीकरण का घूमता हुआ पाया गया तो उसका सामान जब्त कर लिया जायेगा। तथा 500/-रुपये से 1000/-रुपये तक का जुर्माना वसूला जायगा । सभी ग्राम वासी इस कार्य में सहयोग करें तथा ऐसे लोगों को अपने घर द्वार से भगाएँ। तथा उन से किसी प्रकार का सामान न खरीदें, लोकल खरीददारी को बढ़ावा दें। साथ ही प्रधान विरेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें और ऐसे लोगों के प्रति जागरूक रहें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने गांव में फेरी लगाने न आने दें।