गोकुल बुटेल ने किया सुंदरनगर में बने डेल डायग्नोस्टिक केंद्र का शुभारंभ


सुंदरनगर, 09 दिसंबर 2024: आज सुंदरनगर में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजिटल प्रौद्योगिकी और गर्वेंनस) गोकुल बुटेल ने डेल डायग्नोस्टिक केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहन लाल ठाकुर तथा एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया विशेष रूप से उनके साथ उपस्थित रहे।


गोकुल बुटेल ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी देश जब तरक्की की ओर जाता है तो सरकार के साथ-साथ उद्यमी भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में यह डायग्नोस्टिक केंद्र खुलने से एक ही छत के नीचे जनता को स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट करवाने की सुविधा मिलेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इस डायग्नोस्टिक केंद्र से मंडी व आसपास के जिलों को भी लाभ मिलेगा।
डेल डायग्नोस्टिक के प्रबंध निदेशक अमित सैनी ने इस केंद्र के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। 


*उपस्थित*
इस अवसर पर एसडीम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण, तहसीलदार अंकित शर्मा, खंड विकास अधिकारी विवेक चौहान, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुंदरनगर हितेश, निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विकास संघ केशव नायक, एससी एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान, रोटरी जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, अध्यक्ष रोटरी क्लब सुंदरनगर घनश्याम महाजन, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के निकुराम सैनी,सी एल अवस्थी, अध्यक्ष अमिजय फाउंडेशन सुंदरनगर जय सिंह ठाकुर, अध्यक्ष कांट्रेक्टर एसोसिएशन अरुण ठाकुर, प्रधानाचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल मोहित चुग, व्यापार मंडल महादेव और सुंदरनगर के सदस्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *