जिला के 76 होटल स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग से अलंकृत


स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग से पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा – रोहित राठौर 


मंडी, 6 नवम्बर:  जिला मंडी के 76 होम स्टे, होटल, गेस्ट हाउस को ग्रीन लीफ रेटिंग से नवाजा गया है, जिनमें से 3 संस्थानों को पांच लीफ, 41 संस्थानों को तीन लीफ तथा 32 संस्थानों को एक लीफ प्रदान किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।


उन्होंने बताया कि जिला के 151 संस्थानों ने ग्रीन लीफ रेटिंग के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 93 का मूल्यांकन किया गया तथा 76 को सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद इस रेंटिंग से अलंकृत किया गया है जबकि शेष संस्थानों के मूल्यांकन का कार्य प्रगति पर है। 


  उन्होंने बताया कि स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग ठोस कूड़ा-कचरा प्रबंधन, अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रित करने की क्रिया ;ग्रे वाटर मैनेजमेंटद्ध, मानव मल-मूत्र के सही प्रबंधन को आधार मानकर प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इन सभी संस्थानों को जिला प्रशासन द्वारा ग्रीन लीफ रेटिंग प्रमाण पत्र प्रदान किये जा रहे हैं जो इन संस्थानों में लगेंगे तथा इससे पर्यटक कारोबार बढे़गा।


  रोहित राठौर ने कहा कि स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग से पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि रेटिंग का उद्देश्य स्वच्छता में सुधार करके आतिथ्य क्षेत्र में विश्वस्तरीय स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देना, जल निकायों में प्रदूषण की रोकथाम के साथ-साथ पर्यटन उद्योग में स्वच्छता मानकों को उन्नत करना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना है।


उन्होंने कहा कि साॅलिड वेस्ट प्रबंधन, ह्यूमन वेस्ट प्रबंधन और ग्रे वाटर प्रबंधन के आधार पर स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग आंकी गयी है।  उनके प्रदर्शन के आधार पर जिला के होम स्टे, होटल तथा गेस्ट हाउस को  एक लीफ, तीन लीफ और पांच लीफ  रेटिंग दी जाएगी। जितने ज्यादा लीफ हैं, उनका स्वच्छता प्रबंधन उतना ही उचित स्तर का आंका गया है।


    स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली के तहत जिला के पांच लीफ रेटिंग प्राप्त होटलों में बल्ह के नेरचैक स्थित सीएम पैलेस होटल, सुन्दरनगर में लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह तथा सुन्दरनगर के जड़ोल में राजा होटल एवं रेस्टोरेंट शामिल है जबकि तीन लीफ रेटिंग प्राप्त होटलों में जिला के 41 तथा एक लीफ रेटिंग में जिला के 32 होटल, होम स्टे तथा गेस्ट हाउस शामिल हैं।


    बैठक का संचालन ग्रामीण विकास विभाग के जिला विकास अधिकारी जी.सी. पाठक ने किया तथा जिला में चलाए जा रहे स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी मनोज कुमार, होटल एसोसिएशन मंडी के प्रतिनिधि अंकुश सूद, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक ज्योति प्रकाश ने अपने सुझाव रखे।

बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी मनोज कुमार, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जी.आर. ठाकुर, ट्रैवल एंजैंसी के प्रधान हितेश गुप्ता, होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि अंकुश सूद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि जिला के सभी खंड विकास अधिकारी ऑनलाइन रूप में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *