सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का करें व्यापक प्रचार-प्रसार : मनीश चौधरी


सरकार की योजनाओं को लेकर आयोजित उपमंडल स्तरीय बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश
जोगिंदर नगर, 04 जनवरी: एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार से न केवल जानकारी आम एवं ग्रामीण लोगों तक पहुंचेगी बल्कि अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित करने में भी मदद मिलेगी। एसडीएम आज विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी को आम एवं पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए जनसंचार के विभिन्न माध्यमों का व्यापक इस्तेमाल करते हुए प्रचार प्रसार सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर बहुत से पात्र लोग एवं परिवार सरकार की कई महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी के अभाव में लाभ से वंचित रह जाते हैं या फिर उन्हें देरी से लाभ प्राप्त होता है। ऐसे में सभी विभाग अपनी सभी विभागीय योजनाओं के संबंध में ग्रामीण स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से जानकारी को आम ग्रामीण एवं पात्र लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं।


मनीश चौधरी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वितों की सफलता की कहानियां एवं विकासात्मक जानकारी को भी प्रसारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल समाज के दूसरे पात्र लोग भी सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का  लाभ प्राप्त करने को प्रेरित होंगे बल्कि प्रदेश सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों को आम लोगों तक भी पहुंचाया जा सकेगा।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। एसडीएम ने सभी विभागों को उनके माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों से संबंधित विस्तृत नोट उनके कार्यालय को भी भेजने के निर्देश दिये। साथ ही वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों एवं विकास कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि इनका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित बनाया जा सके। बैठक में बीडीओ द्रंग विनय चौहान, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर डॉ. रोशन लाल कौंडल, बीएमओ लडभड़ोल डॉ. लाल सिंह, सीडीपीओ चौंतड़ा बी.आर. वर्मा, सहायक अभियन्ता विद्युत बोर्ड रमेश कुमार, एसईबीपीओ चौंतड़ा पंकज ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी जोगिन्दर नगर चंदन वीर सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी अक्षय राणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *