मंडी
जिला मंडी पुलिस की विशेष एसआईयू टीम ने दो आरोपियों को 6.4 ग्राम चिट्टा हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एसआईयू टीम मंडी ने इंचार्ज गगनदीप सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल चंदन, कांस्टेबल पवन और कांस्टेबल शाहिद ने कार्रवाई अमल में लाई है।
आरोपियों की शिनाख्त चिराग उर्फ चीकू(34) पुत्र हुसन लाल गांव और डाकघर नागचला तहसील बल्ह जिला मंडी और शुभम द्विवेदी(29) पुत्र युगल किशोर गांव और डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट(एसआईयू) की टीम चेकिंग पर बल्ह उपमंडल के नागचला क्षेत्र में मौजूद थी।
इस दौरान टीम ने नागचला स्थित महिला के घर पर दबिश देकर वहां पर मौजूद दो आरोपियों को 6.4 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी चिराग महिला का भतीजा है और एक अन्य युवक के साथ मौके पर मौजूद था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसआईयू टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को पुलिस थाना बल्ह के हवाले कर दिया है।
वहीं मामले में पुलिस ने आरोपियों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी देते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि जिला मंडी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एसआईयू टीम ने नागचला में दो आरोपियों से 6.4 ग्राम हेरोइन बरामद सहित गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस की आगामी जांच जारी है।