प्रदेश सरकार की जनकल्याण योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना करें सुनिश्चित-एसडीएम पधर


पधर 30 दिसंबर: राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के साथ कार्यवाहक एसडीएम एवं तहसीलदार पधर डॉ० भावना वर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय पधर में बैठक का आयोजन किया गया।


उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार सुनिश्चित करने के सभी विभागों को निर्देश दिए ताकि हर वर्ग को इनका लाभ मिल सके।
उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जैसे आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी ,महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित करना, ग्राम सभाओं के माध्यम से जागरूकता फैलाना,दूरदराज क्षेत्रों पर विशेष ध्यान, सोशल मीडिया के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देना, और पोस्टर के माध्यम से प्रचार, करना व जागरूकता शिविर का आयोजन  करने के निर्देश दिए।


उन्होंने प्रत्येक विभाग को अपने स्तर पर प्रचार अभियान की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए और कहा कि इस अभियान को प्राथमिकता दी जाए, ताकि योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँच सके और जनभागीदारी सुनिश्चित हो।


इस दौरान बीडीओ द्रंग विनय चौहान, तहसील वेलफेयर अधिकारी सरला शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी दीपक वर्मा, एसएमएस सोनम कुमारी व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *