मुख्यमंत्री ने युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगन से निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलकूद व अन्य रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विंटर कार्निवाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उभरती प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम है।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने विजेताओं को सम्मानित किया और ‘नाटी किंग’ कुलदीप शर्मा को ‘हीरा ऑफ हिमाचल’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।