उन्होंने अधिकारियों को बोर्ड की कार्यप्रणाली में नवोन्मेषी उपायों को अपनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत बोर्ड में लाइनमैन और टी-मेट की भर्तियां की जाएंगी। इसके साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को स्टाफ के युक्तिकरण के लिए एक ठोस योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत बोर्ड को 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कॉर्पस फंड प्रदान करेगी।