बल्ह, 16 दिसंबर 2024: बल्ह विधानसभा क्षेत्र की नगर परिषद नेरचौक के राणा मॉर्केट में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से सब रंग कला मंच मंडी के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी।
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजनमानस को वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाना व पात्र अभियार्थियों को इनका लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत करवाना तथा लाभ लेने के लिए प्रेरित करना है।
प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण, उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, छात्रवृत्ति योजना, अंतर्रजातीय विवाह योजना तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मक्की और दूध की खरीद पर एमएसपी निर्धारित करना, व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर होता हिमाचल, मनरेगा दिहाड़ी में वृद्धि, ओ पी एस, विधवा पुनर्विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, डॉ० वाई एस परमार विद्यार्थी ऋण योजना, नशे से बचाव और रोकथाम की जानकारी दी गई।