निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करें: मनीश चौधरी


आंगनबाड़ी भवन निर्माण समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने दिये निर्देश


जोगिन्दर नगर, 16 जनवरी: एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चौंतड़ा विकास खंड के अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए। साथ ही ऐसे सभी आंगनबाड़ी भवनों के उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जल्द उपलब्ध करवाए जाएं जिनका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एसडीएम आज यहां समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) ब्लॉक चौंतड़ा की आंगनबाड़ी भवन निर्माण समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक का संचालन सीडीपीओ चौंतड़ा बीआर वर्मा ने किया।


एसडीएम ने मनरेगा के अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों, प्राथमिक विद्यालय के परिसरों में निर्मित किए जा रहे आंगनबाड़ी भवनों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण एवं मुरम्मत कार्यों की भी समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन सभी कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।


उन्होंने विभागीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि मनरेगा के अंतर्गत बाग तथा स्यिूण में आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बाग आंगनबाड़ी भवन के लिए स्वीकृत धनराशि को खर्च कर लिया गया है तथा अतिरिक्त धनराशि के लिए मांग उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। इसी तरह स्यिूण आंगनबाड़ी भवन निर्माण के अन्य विकास खंड से प्रतिस्थापन के तौर पर धनराशि प्राप्त हुई तथा बीडीओ चौंतड़ा को जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

प्राथमिक विद्यालयों के परिसरों में निर्मित किये जा रहे आंगनबाड़ी भवनों की समीक्षा करते हुए बताया कि सुखबाग तथा बसालन में निर्माण कार्य अंतिम चरण में है जबकि सैंथल, गोलवां, द्रुब्बल, ऊटपुर, तन्साल, चुल्ला व चड़ोंझ में भूमि उपलब्ध न होने के कारण अन्य विद्यालयों में निर्माण कार्य करने के लिए प्रतिस्थापन हेतु कार्रवाई की जा रही है। आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए सरकार 12 लाख रूपये उपलब्ध करवा रही है जिसमें आठ लाख मनरेगा, 2 लाख संबंधित विभाग तथा दो लाख रूपये 15वें वित्तायोग के शामिल हैं।


इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण के लिए एक लाख रूपये उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्र पस्सलहार व भरोला में शौचालय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है जबकि मचकेहड़ में भूमि उपलब्ध न हो पाने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय मुरम्मत के लिए सरकार 50 हजार रूपये उपलब्ध करवा रही है। लोअर चौंतड़ा, मतेहड़, पनीरू व अरला में कार्य प्रगति पर है जबकि भैरू, ममाण तथा कुठेहड़ा में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा जल्द उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में बीडीओ चौंतड़ा कला देवी, सीडीपीओ बीआर वर्मा, एसईबीपीओ चौंतड़ा पंकज ठाकुर, बीपीईओ चौंतड़ा राजू राम सहित राकेश कुमार, संजीव कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *