जोगिंदर नगर में उपमण्डल स्तरीय रेडक्रॉस मेला धूम धाम से हुआ आयोजित


वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी जीवन ठाकुर ने किया मेले का शुभारम्भ


जोगिंदर नगर, 13 नवम्बर: जोगिंदर नगर में पुराने मेला मैदान में उपमण्डल स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, बेबी शो  तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने नशे पर प्रहार करते हुए नाटक प्रस्तुति दी । साथ ही अन्य रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इस मेले का शुभारम्भ वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी जीवन ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डल स्तरीय रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने की।


इस मौके पर बोलते हुए जीवन ठाकुर ने कहा कि मानवता की सेवा में रेडक्रॉस सोसायटी का अहम योगदान रहता है। समय- समय पर पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए लोगों की विभिन्न तरह से मदद की जाती है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन को बधाई दी।

साथ ही कहा कि नशा आज एक गंभीर सामाजिक समस्या बन गया है। जिससे न केवल हमारी युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है बल्कि समाज के भविष्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने नशे पर केंद्रित इस रेडक्रॉस मेले के आयोजन को इस दिशा में एक बेहतरीन प्रयास करार दिया।
इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने अंत में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया।


इससे पहले उपमण्डल स्तरीय रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम मनीश चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस मौके पर तहसीलदार जोगिंदर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, तहसीलदार लड़भड़ोल उर्मिला सुमन, नायब तहसीलदार मकरीड़ी विनय कुमार, नगर परिषद पार्षद प्यार चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


*बेबी शो प्रतियोगिता में श्रीविका धरवाल व आन्या रही प्रथम*
उपमण्डल स्तरीय रेडक्रॉस मेले में आयोजित बेबी शो प्रतियोगिता के 0-2 आयु वर्ग में श्रीविका धरवाल प्रथम, अवयुक्त द्वितीय तथा कृश्व तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 2-5 आयु वर्ग में आन्या प्रथम, आर्या व इरिन द्वितीय तथा अनायरा रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया।


*जोगिंदर नगर में उपमण्डल स्तरीय रेडक्रॉस मेला धूम धाम से हुआ आयोजित

रेडक्रॉस मेले के दौरान आयोजित  ड्राइंग प्रतियोगिता में कुल 26 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें माउंट मौर्या स्कूल की सिद्धि गोयल प्रथम, आई टी आई जोगिंदर नगर के अनीश मोहम्मद द्वितीय तथा दयानन्द भर्तिब पब्लिक स्कूल से शोर्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।


*फैंसी ड्रेस स्पर्धा में स्वाधीनता व मधुश्रवा रही प्रथम*
उपमण्डल स्तरीय रेडक्रॉस मेले में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता  के 1-3 आयुवर्ग में माउंट मौर्या स्कूल की स्वाधीनता प्रथम, माउंट मौर्या स्कूल की शिवान्या सकलानी द्वितीय तथा माउंट मौर्या स्कूल के विवान ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह 4-6 आयुवर्ग में माउंट मौर्या स्कूल की मधुश्रवा प्रथम,राजकीय प्राइमरी स्कूल की मेहवीश द्वितीय तथा माउंट मौर्या स्कूल से सुशाना ने तृतीय स्थान हासिल किया।


*तीन बुजुर्ग दिव्यांगों को वितरित किए सहायक उपकरण*
इस मेले के दौरान तहसील कल्याण अधिकारी के माध्यम से तीन दिव्यांगों को सहायक उपकरणों वितरित किए। जिसमें सुरेंद्र कुमार व रोशन लाल को वॉकिंग स्टिक तथा विजय कुमार को हियरिंग ऐड शामिल है।


*नशा थीम पर आधारित एकांकी प्रतियोगिता में गर्ल स्कूल रहा प्रथम*
उपमण्डल स्तरीय रेडक्रॉस मेले में आयोजित नशा थीम पर आधारित एकांकी प्रतियोगिता में पी एम श्री गर्ल स्कूल जोगिंदर नगर ने प्रथम, गर्ल स्कूल प्रारम्भिक शिक्षा ने द्वितीय तथा एन एस एस एस जोगिंदर नगर कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *