“नशा मुक्त सुंदरनगर स्वस्थ सुंदरनगर” थीम पर आधारित होगा मेला
नलवाड़ मेले के दौरान आयोजित होगी पांच सांस्कृतिक संध्याएं
सुंदरनगर, 10 फरवरी 2025: राज्य स्तरीय नलवाड़ और देवता मेला, सुंदरनगर-2025 परंपरागत तरीके से पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में दो राज्य स्तरीय मेले मनाए जाते हैं जिसमें एक नलवाड़ मेला तथा दूसरा सुकेत देवता मेला मनाया जाता है। इस वर्ष 22 से 28 मार्च तक राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला तथा 2 से 6 अप्रैल तक राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला आयोजित किया जाएगा।

मेले के सफल आयोजन व मेले की रूपरेखा तैयार करने हेतु एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया | बैठक के दौरान गत वर्ष के मेले का आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। एसडीएम ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुकेत नलवाड़ मेला तथा देवता मेला धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस वर्ष मेला नशा मुक्त सुंदरनगर स्वस्थ सुंदरनगर थीम पर आधारित होगा। एसडीएम ने कहा कि इस थीम पर आधारित विभिन्न गतिविधियां मेले के उपरांत भी आयोजित की जाएगी। देश की युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। नशा करने वालों से भेदभाव करने के बजाय उन्हें नशे की आदत से निकालने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएगी तथा उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागाध्यक्षों और विभिन्न समितियों व अन्य प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे तथा साथ ही मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियां भी गठित की गई। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए देवी देवताओं को बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी ताकि मेले के दौरान लोगों को कोई भी अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। मेले के दौरान मनोरंजन के साथ-साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा।
नलवाड़ मेले के दौरान पांच सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएगी। मेले के दौरान कुश्ती, खेल प्रतियोगिताएं, पारंपरिक परिधानों की प्रतियोगिता, कैटल शो, डॉग शो, बेबी शो, फूड फेस्टिवल, साइकिल रेस आदि प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी। एसडीएम ने लोगों से भी आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में शिरकत करें, इन दोनों राज्य स्तरीय मेलों को अच्छी पहचान दिलाएं और प्रशासन का प्रयास रहेगा कि यह मेला देशभर में अच्छे प्रबंधन के लिए जाना जाए।
बैठक में डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण, तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा, बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
