मंडी, रजनी सूद: छोटी काशी मंडी के मंदिरों में सावन माह के तीसरे सोमवार को सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है शहर के अधिष्ठाता बाबा भूतनाथ मंदिर में बाबा की अराधना के लिए सुबह से भक्त लाइनों में पहुंच रहे हैं भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है ताकि भक्ति आराम से बाबा भूतनाथ के दर्शन कर सके बता दे की हिंदू धर्म में सावन माह की विशेष मानता है ।
और भगवान भोलेनाथ को सावन का महीना अति प्रिय है इस माह में भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन से जो भी भक्त पूजा अर्चना करता है उनकी हर मनोकामना पूरी होती है बाबा भूतनाथ के महान देवानंद सरस्वती ने बताया कि बाबा भूतनाथ मंदिर सावन माह में पूरा महीना हिमाचल प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं उन्होंने कहा कि इस मास जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करता है ।
उनकी सभी मनोकामनाएं शिव पुरी करते हैं बाबा भूतनाथ के मंदिर में हर सोमवार को खीर के भंडारे का भी आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को बाबा भूतनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी जिसमें 1100 कमल पुष्पों के साथ बाबा भूतनाथ का श्रृंगार व पवित्र जल से बाबा भूतनाथ की पावर शिवलिंग का जल अभिषेक किया जाएगा ।
इस मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि छोटी काशी के लोग सदियों से पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ सावन का माह मानते हैं इस साल भी सावन माह को लेकर सभी भक्तों में खासा उत्साह है बाबा भोलेनाथ के इस मंदिर में सभी भक्तों की अटूट आस्था है और हिमाचल ही नहीं दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु बाबा भूतनाथ की आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचते हैं ।