क्षय रोग उन्मूलन पर जागरूकता अभियान



मझीन, 21 दिसंबर : राजकीय महाविद्यालय मझीन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर स्मृति, नंदिका एवं सपना द्वारा 100 दिवसीय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को क्षय रोग  के विषय में बताया गया। रेड रिबन क्लब नोडल ऑफिसर आरती गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्राचार्य डॉ चंदन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया।

कुमारी स्मृति ने विद्यार्थियों को क्षय रोग इसके कारण ,लक्षण एवं निवारण के विषय में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया की क्षय रोग से पीड़ित व्यक्ति को उपचार के साथ-साथ अच्छे व्यवहार की भी जरूरत होती है। उसके पश्चात एनएसएस शिविर के पांचवें दिन एन एस एस प्रोगाम ऑफिसर डॉक्टर डॉक्टर सरवन एवं स्वयंसेवकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझीन में सफाई की। तत्पश्चात रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर बलजीत जमवाल द्वारा विद्यार्थियों को राजनीतिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय संवेदनशीलता के विषय में व्याख्यान दिया गया।

उन्होंने मानवीय मूल्यों पर भी विद्यार्थियों से बात की। तत्पश्चात सीएससीए के कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रोफेसर मुक्तामणि द्वारा विद्यार्थियों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सारिका, प्रोफेसर मुक्तामणि, डॉक्टर नीलम, प्रोफेसर मोहिनी एवं समस्त गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *