कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के द्वारा मनाए जा रहे दो वर्ष के कार्यकाल के जश्न के विरोध में एक आक्रोश रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।
यह आक्रोश रैली रामबाग अखाड़ा बाजार से लेकर ढालपुर मुख्य चौक तक निकाली गई ।इस दौरान इस रैली में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर,पूर्व मंत्री एवम् प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद सिंह,बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी,,लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर, कुल्लू विधान से 2022 के भाजपा प्रत्याशी, प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी अमित सूद,संग सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी भी की गई ।
मुख्य चौक ढालपुर में इस दौरान नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने दो वर्ष के कार्यकाल का जश्न मनाने जा रही है ।लेकिन वह जश्न किस बात का मना रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की स्थिति आज पूरे देश में हास्यपद बन गई हैं ।उन्होंने कहा कि हिमाचल की करोड़ो की संपति आज नीलाम होने को आई है ।
उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार किस बात का जश्न मना रही है यह वह बता नहीं पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज हिमाचल पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है । प्रदेश में हाल ही में समोसा पर जांच बैठा दी । उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने 10 ग्रांटियों को भी पूरा नहीं कर पाई है इसके बावजूद भी किस बात का जश्न प्रदेश सरकार मनाने जा रही है । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश का हर वर्ग आज त्रस्त है।
जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन को पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर,बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी,आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार,कुल्लू विधान क्षेत्र से 2022 के प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर, जिला कुल्लू भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर , पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद, दानवेंद्र सिंह, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा सचिव बर्षा ठाकुर , प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य धनेश्वरी ठाकुर,मीना ठाकुर,अर्चना ठाकुर,आदित्य विक्रम सिंह,राहुल सोलंकी ,जिला महामंत्री अमर ठाकुर, बलदेव महंत,जिला भाजपा उपाध्यक्ष तरुण विमल,रेखा गुलेरिया,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम कुल्वी,जिला भाजपा प्रवक्ता सौरव भारद्वाज, रुक्मणि जोशी,जिला पार्षद सदस्य मीणा ठाकुर,रुक्मणि देवी, जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष जनेश ठाकुर, जिला भाजपा के चारों मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री,जिला के सभी मोर्चों एवम् प्रकोष्ठों के अध्यक्ष महामंत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।