घूसखोर :सहायक आयुक्त 1.10 लाख की रिश्वत लेती रंगे हाथ गिरफ्तार


कुल्लू

कुल्लू जिला में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  ने खाद्य सुरक्षा एवं नियमन विभाग, कुल्लू की सहायक आयुक्त भविता टंडन को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, कुल्लू में दर्ज किया गया है। टीम ने खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त के अलावा दो अन्य कर्मियों को भी एक लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

क्या है पूरा मामला।

मनाली निवासी पदम चंद ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि भविता टंडन ने उनके होटल स्नो पीक रिट्रीट, मनाली में रखे मिसब्रांडेड पापड़ और असुरक्षित कुकिंग ऑयल को लेकर 28 नवंबर 2024 को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2011 के तहत नोटिस जारी किया था। इस मामले को निपटाने के लिए अधिकारी ने 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस थाना सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, कुल्लू में मामला दर्ज किया गया और एक ट्रैप प्लान तैयार किया गया। तय योजना के तहत शिकायतकर्ता ने अधिकारी के निर्देशानुसार 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत उनके चपरासी केशव राम को सौंप दी। मौके पर विजिलेंस टीम ने छापा मारकर रिश्वत की राशि चपरासी से बरामद कर ली। इस दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर पंकज और सहायक आयुक्त भविता टंडन भी वहां मौजूद थे।

  इस मामले में सहायक आयुक्त भविता टंडन, फूड सेफ्टी ऑफिसर पंकज और चपरासी केशव राम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। मामले की आगे की जांच निरीक्षक अशोक कुमार द्वारा की जा रही है, जबकि ट्रैप ऑपरेशन का नेतृत्व डीएसपी अजय कुमार, प्रभारी पुलिस थाना सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, कुल्लू ने किया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे सरकारी विभागों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *