कुल्लू की पंडित ख़ुशबू भारद्वाज ने किया शिमला यूनिवर्सिटी में संगीत MA में टॉप ,बनी गोल्ड मेडलिस्ट


कुल्लू

प्रतिभा के साथ अगर कड़ी मेहनत लगन और परिवार का साथ साथ भी मिल जाए तो बेटियाँ कोई भी सफलता हासिल कर सकती है कुल्लू की ख़ुशबू ने शिमला यूनिवर्सिटी में संगीत एम ए में प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडलिस्ट की जगह बनायी । बचपन से संगीत से अत्यधिक प्रेम होने के कारण ख़ुशबू आज इस मुक़ाम पर है ।


ख़ुशबू की स्कूल सूलतानपुर कुल्लू व आगे महाविधयालय कुल्लू कॉलेज से पूर्ण हुआ , ख़ुशबू बचपन से ही संगीत कार्यक्रमों में भाग लेती आयी है जिसमें संगीत जगत में इन्हें बहुत से अवार्ड से भी नवाज़ा गया है इन्हें सीएम अवार्ड नेशनल अवार्ड , ऑल ओवर टैलेंट अवार्ड जैसे बहुत सारे पुरस्कार प्राप्त है इन्होंने बतोर एन सी सी में रहकर भी सेनीयर  उंडर ऑफ़िसर की भूमिका निभायी।

ख़ुशबू कहती है आज वो जहाँ भी है अपने परिवार गुरुजन व मित्रों के कारण है  उनकी माता रविंद्रा व  पिता श्रीमान खेम राज भारद्वाज है ख़ुशबू का एक बड़ा भाई साहिल भी है आपको बता दे ख़ुशबू एक मध्यवर्गीय परिवार से संवन्ध रखती है उनके परिवार का कहना है कि बेटियों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने की आज़ादी होनी चाहिए ,अभिभावको को उन पर अपनी इचायें नही थोपनी चाहिए ,उन्हें यदि अवसर दिया जाए तो वह कोई भी ऊँचायी नाप सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *