नागरिक अस्पताल पधर में 33 लाख का वार्षिक बजट पारित



बिजली, पानी आपूर्ति के साथ मुरम्मत व रख रखाव कार्यों पर होंगे व्यय

अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं का किया जाएगा निपटारा

कार्यवाहक एसडीएम भावना वर्मा की अध्यक्षता में हुई आरकेएस की बैठक।


किरण राही/पधर(मंडी)।


नागरिक अस्पताल पधर में चालू वित्त वर्ष 2024-25 में मुरम्मत, रख रखाव व आपातकालीन कार्यों पर 33 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। शुक्रवार को पंचायत समिति भवन में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक उपमंडल अधिकारी डॉ. भावना वर्मा ने की। इस दौरान  वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्यय के ब्यौरे का समिति सदस्यों ने अनुमोदन किया। वहीं अस्पताल में व्यवस्थाओं को बेहतर करने के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
तदोपरांत समिति सचिव डॉ विनय वर्मा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट रखा। जिसे सर्वसहमति से पारित किया गया।


जिसके तहत अस्पताल में मुरम्मत, बिजली पानी की आवश्यक आपूर्ति, दरवाजा खिड़की मुरम्मत, गेट निर्माण आदि का कार्य किया जाएगा। वहीं आपातकालीन दवाइयों आदि की खरीद फरोख्त पर भी राशि व्यय की जाएगी।
बैठक दौरान अस्पताल में कामकाज की समीक्षा भी की गई। रोगियों की सुविधा के लिए अन्य निर्णय भी लिए।
बैठक में खंड विकास अधिकारी विनय चौहान, बीएमओ पधर डॉ. संजय गुप्ता, तहसील कल्याण अधिकारी सरला शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान लाभ सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *