किरण राही/पधर/(मंडी)।
राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ जिला मंडी का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष दयाराम ठाकुर की अध्यक्षता में नवनियुक्त शिक्षा उपनिदेशक(प्रारंभिक) हरि चंद से मिला। इस मौके पर डिप्टी डीईओ विजय गुप्ता, अधीक्षक ग्रेड वन सीएंडवी शाखा विनय शर्मा और वरिष्ठ सहायक महेश कुमार भी मौजूद रहे।
इस दौरान सीएंडवी अध्यापकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। जिला अध्यक्ष दयाराम ठाकुर ने कहा है कि
माध्यमिक स्कूलों से कला एवं शिल्प अध्यापक और शारीरिक अध्यापकों के युक्तिकरण के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
इसके साथ ही सीएंडवी अध्यापकों को 20 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने के उपरांत मिलने वाली दो विशेष वेतन वृद्धियां का समाधान हर माह की 20 तारीख को होना सुनिश्चित हुआ।
शिक्षा उपनिदेशक ने संघ को आश्वस्त किया कि क्षेत्राधिकार के अंतर्गत अध्यापकों की वरिष्ठता सूची का नवीनीकरण और कन्फर्मेशन का कार्य इसी महीने से शुरू किया जाएगा।
जबकि निदेशालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले मुद्दों बारे शिक्षा निदेशक से पत्राचार कर समस्याओं का निवारण करने के प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान संघ ने प्रदेश सरकार और विभाग द्वारा विगत 16 नवंबर को जारी की गई अधिसूचना को निरस्त करने की भी मांग उठाई। वहीं अन्य समस्याओं से सबंधित बारह सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। शिक्षा उप निदेशक ने सीएंडवी कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों को विश्वास दिलाया कि संबंधित समस्याओं का कार्य कार्यालय में जल्द से जल्द हल किया जाएगा।