किरण राही/मंडी।
बैठक में राज्य उपाध्यक्ष नारायण चौहान और राज्य कमेटी सदस्य महेंद्र राणा ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी उपाध्यक्ष नारायण चौहान ने कहा कि आज सरकार और सरकार का तन्त्र एक के बाद एक किसान और बागबान विरोधी निर्णय ले रहा है। जिस तरह से सरकार और सरकार का तंत्र किसानो की जमीन से बेदखली कर रही है यह पूरी तरह से हैरान कर देने वाला है। किसान अपने गुजर बसर के लिए थोड़ी सी जमीन पर खेती करता है परंतु सरकार और तंत्र की नजर उसकी खेत पर भी है।
आपदा में लोगों की पूरी जमीन चले गयी लेकिन उनके लिए जमीन की व्यवस्था नहीं की गई। इसलिए आज आम जनता के सामने लड़ाई लड़ने के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं है। सेब उत्पादक संघ ने इसके साथ-साथ दवाई खाद व विभागों में खाली पड़े पदों पर भी गहनता से चर्चा की। साथ ही साथ टकुली टोल प्लाजा पर भी गहनता से चर्चा की गई।
जाहिर है कि टोल प्लाजा में खेती के उत्पाद को रियायत दी जानी चाहिए इन तमाम मसलों को लेकर सेब उत्पादक संघ गांव में बैठक करेगी और 4 तारीख को लाराजी में अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। अधिवेशन में फिर से इन मांगों पर चर्चा की जाएगी और आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में किसान सभा सचिव यदुनंदन राय लाल सिंह देवेंद्र पाल प्रकाश चंद प्रिंस कुमार पुणे राम धर्मचंद सहित कई लोग उपस्थित थे।