इंटीग्रेटेड ट्राईबल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे
2015 बैच के एचएएस पहली बार धर्मशाला में ईटीओ हुए थे नियुक्त
किरण राही पधर/पधर।
पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत चेली से सबंध रखने वाले 2015 बैच के एचएएस अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने मंगलवार को जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में एसी टू डीसी का कार्यभार संभाला। वे (आईटीडीपी) इंटीग्रेटेड ट्राईबल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट आफिसर का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे।
ओम प्रकाश 2015 में एचएएस परीक्षा उतीर्ण कर (एक्साइज एंड टैक्सेशन आफिसर) आबकारी एवं कराधान अधिकारी धर्मशाला तैनात हुए थे। यहां एक साल सेवाएं देने बाद ईटीओ पालमपुर तीन वर्ष तक सेवारत रहे। जिसके बाद तीन साल ईटीओ नालागढ़ रहे। तदोपरांत डेढ़ साल बद्दी में बतौर सेवाएं देने बाद पुनः ईटीओ पालमपुर सेवारत थे।
जहां से अब किन्नौर में एसी टू डीसी कार्यभार संभाला।
25 सितंबर 1986 को जन्मे ओम प्रकाश यादव की प्रारंभिक शिक्षा चौहारघाटी के प्राइमरी स्कूल मठयाणा टिक्कन से हुई। उसके बाद सैनिक स्कूल की परीक्षा उतीर्ण करने उपरांत सुजानपुर से प्लस टू की पढ़ाई पूरी की।
तदोपरांत आईजीएमसी शिमला से बैचलर आफ डेंटिस्ट बीडीएस की पढ़ाई की। वर्ष 2015 में एचएएस अधिकारी बने। उनके पिता बीरबल यादव वन विभाग से डीएफओ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता गृहणी हैं। जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में एसी टू डीसी कार्यभार संभालने पर पधर क्षेत्र मद भी जश्न का माहौल है।