पाली पंचायत में भारी शोर शराबे के बीच आइआरडीपी परिवार चयन प्रक्रिया पूरी




किरण राही/पधर (मंडी)।



विकास खंड  दरंग की ग्राम पंचायत पाली में ग्राम सभा की बैठक में लोगों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाने को लेकर अच्छी दिलचस्पी दिखाई। बरसात के खराब मौसम के चलते भारी संख्या में लोग बैठक में शरीक हुए और तय समय पर कोरम पूरा हुआ।

ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत प्रधान जया स्वरूप ठाकुर ने की। इस मौके पर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न मदों से चल रहे विकास कार्यों पर खुली चरचा हुई। स्वीकृति के बावजूद जिन लोगों के विकास कार्य पंचायत द्वारा अभी तक शुरू नहीं किए गए उन कार्यों को भी समीक्षा के दौरान लोगों ने सभा के पटल पर रखा। बैठक में सरकार के दिशानिर्देश पर जारी गाइड लाइन के सभी पहलुओं पर चरचा की गई।

आइआरडीपी के लाभांवित परिवारों की छंटनी कर उनके स्थान पर नए पात्र परिवारों का चयन किया गया।  पंचायत के ९२ परिवार बीपीएल सूची में शामिल है। भारी शोर शराबे के बीच आइआरडीपी परिवारों का चयन पूरा हुआ। जिन गरीब पात्र परिवारों ने पंचायत के माध्यम से नए गृह निर्माण के लिए सरकार से आवेदन किया था, उन्हें लंबे समय से स्वीकृति न मिलने पर रोष प्रकट किया गया।

पंचायत प्रधान ने ऐसे लोगों को उनके आवेदनों पर हो रहे विलंब को लेकर सही वास्तुस्थिती से अवगत करवाया। पंचायत प्रधान ने पंचायत क्षेत्र में अब तक हुए विकास कार्यों का लेखा जोखा लोगों के समक्ष रखा। पंचायत प्रधान जया स्वरूप ठाकुर ने बरसात के मौसम में हो रहे संभावित नुकसान के बचाव को लेकर सजग रहने की लोगों से अपील की।

उन्होंने मौसम में फैलने वाले जल जनित रोगों से अपने बचाव को लेकर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा और प्राकृतिक जल स्रातों के साथ साथ पानी की टंकियों की सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य कृपाल सिंह ठाकुर, उप प्रधान जीत कुमार, अधिवक्ता आइडी त्यागी, वार्ड सदस्य सुरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू डाक्टर, तेज राम ठाकुर, कौशल्या देवी, मीना देवी, दलीप कुमार शर्मा, विमला देवी, सुनीता देवी, ब्यासा देवी,  हेम सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *