चम्मच दौड़ में सियून की काव्या और म्यूजिकल चेयर में चुक्कू की नितिका प्रथम
सोलो सांग में द्रंग, सोलो डांस में गरलोग, ग्रुप सांग में पधर विजेता
किरण राही/ पधर/ मंडी।
नेता जी सुभाष चंद्र मेमोरियल राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में आयोजित खंड स्तरीय बाल मेला में 22 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। जिसमें रावमापा उरला और साहल का दबदबा रहा। समारोह में एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रावमापा उरला प्रथम और उच्च पाठशाला बाबली दूसरे स्थान पर रहा। साइंस प्रोजेक्ट एग्जीबिशन में रावमापा साहल का गुरप्रीत प्रथम, उच्च पाठशाला गवाली की पूर्वी दूसरे और रावमापा उरला की सोनम तीसरे स्थान पर रही। मैथ्स प्रोजेक्ट एग्जीबिशन में साहल स्कूल प्रथम रहा।
टीएलएम एग्जिबिशन में रावमापा उरला की पूर्वी प्रथम, धार स्कूल का विकास दूसरे और साहल स्कूल का लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहा। चेस प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में मिडल स्कूल फुटाखल का अंशु प्रथम और विक्की दूसरे स्थान पर रहा। वहीं छात्रा वर्ग में गरलोग स्कूल की रिया प्रथम और रोपा की साधना द्वितीय रही। पेंटिंग में मिडल स्कूल जुंढर विजेता रहा।
सोलो सांग में द्रंग प्रथम, पधर दूसरे स्थान पर रहा। पोइट्री में पधर प्रथम और रोपा द्वितीय रहा। सोलो डांस में गरलोग विजेता पधर उपविजेता रहा। ग्रुप सांग में पधर प्रथम सुधार द्वितीय, क्रिएटिव राइटिंग में मिडल स्कूल कुन्नू प्रथम और टांडू दूसरे स्थान पर रहा।
प्राथमिक स्तर पर आयोजित चित्रकला एंड पेंटिंग प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल द्रंग की दीक्षा प्रथम, गवाली का दीपांशु दूसरे और चुक्कू की शिवन्या तीसरे स्थान पर रही। चम्मच दौड़ में सियून की काव्या प्रथम और कुफरी की देवन्या दूसरे स्थान पर रही। बोरी दौड़ में रोपा स्कूल का योगिंदर प्रथम और तरसवाण का आरव द्वितीय रहा।
म्यूजिकल चेयर दौड़ में चुक्कू की नितिका विजेता और द्रंग की रिजल उपविजेता रही। मुख्यातिथि एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूली नौनिहालों द्वारा लगाई गई विभिन्न व्यंजनों और फ्रूट चाट प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए हौसलाअफजाई की। इस दौरान पधर स्कूल प्रधानाचार्य ललित ठाकुर, एसएमसी प्रधान अमन कटोच सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक मौजूद रहे।