किरण राही मंडी।
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में प्रताप भवन में भीम आर्मी स्टूडेंट् फेडरेशन द्वारा युवाओं को जागरूक करने के लिए भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस आयोजन की अध्यक्षता भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल ने की और बतौर मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह और वशिष्ठ अतिथि हंसराज ने सिरक्कत की ।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहन सिंह द्वितीय स्थान तमन्ना तृतीय स्थान सानवी ने हासिल किया।
वहीं पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रमेश चंद्र द्वितीय स्थान अंजलि और तृतीय स्थान प्रिया ने हासिल किया भारत एकता मिशन के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह धर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस आयोजन का हमारा मकसद है केवल मात्र बहुजन दलित छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाना है ताकि दलित छात्र-छात्राएं सामाजिक स्थिति को समझ सके महापुरुषों को याद कर अपनी सामाजिक स्थिति को बेहतर बना सके ।