किरण राही/पधर(मंडी)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनोज ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेधावियों को पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्य लता शर्मा ने मुख्य अतिथि और साथ आए गणमान्य लोगों को सम्मानित करने उपरांत पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज ठाकुर ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को दिन-रात मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से नशे जैसी बुराइयों से दूर रहते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का भी आह्वान किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुनील ठाकुर, ग्राम पंचायत उपप्रधान अविनाश कटोच, सेवानिवृत्त सैनिक रोशन लाल, हरीश कुमार और संतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।