कुफरी स्कूल के सालाना समारोह दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां ।
किरण/पधर(मंडी)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक समारोह दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खासा समां बांधा। समारोह में पंचायत प्रधान संजय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेधावियों को पुरस्कृत किया। जबकि जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
पाठशाला प्रधानाचार्य अमरीक सिंह ने मुख्य अतिथि और साथ आए गणमान्य लोगों को सम्मानित करने उपरांत वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह दौरान कुमारी आंचल को बेस्ट गर्ल और विजय कुमार को बेस्ट ब्वाय स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया।
इस दौरान मुख्यातिथि संजय कुमार ने कहा कि वार्षिक समारोह शिंक्षण संस्थान का आईना होता है। जहां वर्ष भर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावियों की प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने आह्वान किया कि जो विद्यार्थी इस बार पुरस्कार लेने में नाकाम रहे हैं वह अभी से कड़ी मेहनत कर आगामी वर्ष पुरस्कार के हकदार बने। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन को लेकर अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपये नगद राशि प्रधानाचार्य को भेंट की।
इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं पंचायत के उपप्रधान ओम प्रकाश ठाकुर ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज, राजकीय उच्च पाठशाला खिल के मुख्य अध्यापक रूप सिंह कटारिया, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सुशील कुमार, सेवानिवृत्ति डिप्टी रेंजर हेमसिंह ठाकुर, रावमापा धार के प्रधानाचार्य विजय कपूर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।