जिला स्तरीय जूडो और रेसलिंग प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार जमाई धाक
6 छात्राएं और एक खिलाड़ी छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा ।
किरण राही/पधर (मंडी)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर में आयोजिय जिला स्तरीय अंडर-14 छात्र एवं छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में चौहारघाटी के बल्ह स्कूल के खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने फिर अपनी धाक जमाई। शिक्षा खंड द्रंग द्वितीय के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला बल्ह के खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाते हुए लगातार तीसरी बार जिला स्तरीय ट्राफी पर कब्जा जमाते हुए स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
स्कूल की सात खिलाड़ी छात्राओं और पांच छात्रों ने जूडो और रेसलिंग में जिला का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें 6 छात्राओं ने लगातार स्वर्ण और एक छात्रा ने रजत पदक हासिल किया। जबकि छात्रों में एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
स्कूल के मुख्याध्यापक अजय कुमार राणा ने बताया कि खिलाड़ी छात्र एलेश ने जूडो में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीत कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ। जबकि आरव कटोच ने रजत और हिमांशु शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया।
छात्राओं में अर्चना ने 23किलोग्राम, अर्पणा ने 27, सनाया ने 32, अलीशा ने 36, शिवानी कटोच ने 40, यशवी ने 44 किलोग्राम से ऊपर भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर तीसरी बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। वहीं पूर्वी ठाकुर ने चालीस किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता।
उन्होंने बताया कि स्कूल की 6 छात्राएं और एक छात्र राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है।
अब खिलाड़ी छात्र-छात्राएं 20 सितंबर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड़ में शुरू हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा कुश्ती में भवानी शर्मा, पूर्वी ठाकुर और शिवानी कटोच ने स्वर्ण पदक हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई। यह खेल प्रतियोगिता 26 सितंबर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में आयोजित की जाएगी।
चौहारघाटी के दुर्गम स्कूल के खिलाड़ी छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि से क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
स्कूल प्रशासन और प्रबंधन समिति द्वारा खिलाड़ी छात्र-छात्राओं और पीईटी जोगिंदर संदल का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।