किरण राही/पधर(मंडी)।
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों में ऊर्जा बचत के प्रति जागरूकता फैलाना था। यह कार्यक्रम एनसीसी यूनिट और ऊर्जा क्लब के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से की गई।
जिसमें छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण और उसके महत्व पर आधारित विभिन्न सवालों के उत्तर दिए। इसके साथ ही ऊर्जा बचाने के सरल और प्रभावी तरीकों के बारे में ज्ञानवर्धन किया। तदोपरांत ऊर्जा बचत के सात प्रभावी तरीकों पर आधारित पंपलेट छात्रों के बीच वितरित किए गए। जिनमें बिजली बचाने, नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोतों का उपयोग करने, पानी की बचत, और अन्य उपायों के बारे में जानकारी दी।
इस दौराम कालेज प्राचार्य डॉ. कल्याण चंद मंढोत्रा ने एनसीसी यूनिट और ऊर्जा क्लब के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में समाज के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता का विकास होता है। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल छात्रों में ऊर्जा संरक्षण के महत्व को समझाना नहीं, बल्कि इस दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित करना भी था। जिसमें कालेज विद्यार्थियों ने खासी दिलचस्पी दिखाई।