भाषण प्रतियोगिता में गणेश और चित्रकला में सेजल ने झटका पहला स्थान



द्रंग के शिंक्षण संस्थानों में बाल दिवस की रही धूम, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां ।


किरण राही पधर मंडी।


देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में द्रंग क्षेत्र के शिंक्षण संस्थानों में ‘बाल दिवस’ हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर सभी निजी और सरकारी स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा में स्कूली विद्यार्थियों ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर खासा समां बांधा।
इस दौरान भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में डॉ. अब्दुल कलाम सदन से आठवीं कक्षा की प्रतीक्षा प्रथम, लाल बहादुर शास्त्री सदन से सातवीं कक्षा की साधना द्वितीय और ज्योति तीसरे स्थान पर रही।


वरिष्ठ वर्ग में कल्पना चावला सदन से कक्षा प्लस वन का गणेश प्रथम लाल बहादुर शास्त्री सदन से खुशबू दूसरे और डॉ. अब्दुल कलाम सदन से कक्षा बाहरवीं की पूर्णिमा तीसरे स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई सदन से कक्षा नवीं की सेजल प्रथम, लाल बहादुर शास्त्री सदन से कक्षा ग्यारहवीं की रिया ठाकुर दूसरे और लक्ष्मीबाई सदन से कक्षा नवीं के यशराज तीसरे स्थान पर रहे।


जूनियर वर्ग में लक्ष्मी बाई सदन से शबनम प्रथम लाल बहादुर शास्त्री सदन से रजनी दूसरे और अर्णव तीसरे स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा और स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरपत राम ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला, पधर, साहल, द्रंग, कुफरी, धार, सरौंझ, चुक्कू, सियून, झटिंगरी, बरोट, थलटूखोड़, धरमेहड़, सुधार और कथोग सहित असेंट पब्लिक स्कूल, पधर पब्लिक स्कूल, गुरुकुल सीनियर सेकंडरी स्कूल में भी बाल दिवस की धूम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *