पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड बेलदार पूरन चंद ने पेश की ईमानदारी की मिसाल



86 वर्षीय वृद्ध के रास्ते मे गुम हुए सात हजार रुपये लौटा जीता दिल।

किरण राही /पधर/ मंडी ।



जनता के रक्षक भक्षक बनकर पंद्रह हजार के पीछे ईमान बेच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं, जो अपने ईमान को बरकरार रखते हुए दूसरों की मदद कर रहे हैं।
पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत उरला के गांव कुफरधार निवासी पूरन चंद सपुत्र स्व. लालू राम ने गांव से उरला आते बार रास्ते मे पड़ी मिली सात हजार रुपये की राशि को उसके मालिक को लौटा ईमानदारी की मिसाल पेश की।

पूरन चंद लोक निर्माण विभाग से बेलदार सेवानिवृत्त हुए हैं। बीते रविवार को उन्हें घर से उरला आते बार प्राचीन शिव मंदिर के समीप पॉलिथीन लिफाफे में सात हजार रुपये रास्ते में गिरे पड़े मिले। पूरन चंद ने मिली राशि को सुरक्षित लौटाने की ठान ली। उसके अगले दिन रास्ते में गांव का ही 86 वर्षीय वृद्ध चैतरु राम अपनी खोई राशि की तलाश में रास्ते में पड़ताल करता देखा। तब पूरन चंद ने उनसे वार्तालाप किया तो यह राशि वृद्ध चैतरु राम की पाई गई।


मंगलवार को पूरन चंद ने उरला में पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज के समक्ष यह राशि वृद्ध चैतरु राम को वापिस लौटाई। जिस पर बुजुर्ग ने पूरन चंद का आभार जताते हुए उन्हें पांच सौ रुपये सहर्ष बतौर इनाम दिए। उन्होंने कहा कि खून पसीने की गाढ़ी कमाई थी जिसे पूरन चंद ने उन्हें वापिस लौटाया। अन्यथा उन्हें वापिस नसीब नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *