किरण राही / पधर/मंडी।
मंडी जिले के पधर थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने 15000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ग्वाली गांव के व्यक्ति के विरुद्ध कोई शिकायत आई थी उसने मामला निपटने के लिए थाना प्रभारी से आग्रह किया था।
थाना प्रभारी ने इसकी एवज में 15000 रिश्वत की मांग की थी। उसने व्यक्ति को राशि के साथ अपने आवास पर बुलाया था। संबंधित व्यक्ति ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी। सोमवार दिन रात जैसे ही पैसे का लेनदेन हुआ विजिलेंस की टीम ने सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया। डीएसपी विजिलेंस प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आरोपित को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।