कुफरी स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ


रिटायर्ड आरओ एवं बह पंचायत प्रधान पीर सहाय ने प्रेरित किए स्वयंसेवक ।


किरण राही/पधर(मंडी)।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं ग्राम पंचायत बह के प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने किया। विशेष शिविर में 29 स्वयंसेवी छात्र छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।


पाठशाला के प्रधानाचार्य अमरीक सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करने उपरांत शिविर में आयोजित की जाने वाले गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्यातिथि पीर सहाय ठाकुर ने स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन के साथ साथ सेवा भाव का होना नितांत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से स्कूल और कॉलेज स्तर पर एनएसएस यूनिट बना कर ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।


उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि सात दिन तक आयोजित की जाने वाली तमाम गतिविधियों का पूरी तन्मयता और निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन को लेकर तेरह हजार रुपए की नगद राशि स्कूल प्रबंधन को सौंपी। वहीं उच्च पाठशाला खील के मुख्याध्यापक रूप सिंह कटारिया ने भी इक्कीस सौ रुपये राशि भेंट की। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर एसएमसी प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर सहित स्कूल का शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग भी मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *