पधर आइटीआइ में नए सत्र से ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल सीट्स होगी सब्सिडाइज्ड



इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड की शुरू की जाएगी एडिशनल यूनिटें

आईएमसी की बैठक में सरकारी गैर सरकारी सदस्यों ने लिया सामूहिक निर्णय


चेयरमैन मोहिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन हुई तीसरी त्रैमासिक बैठक ।


किरण राही/ पधर( मंडी)।




राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पधर स्थित गवाली में आगामी नए सत्र से ड्राफ्ट्समैन मेकेनिकल ट्रेड की सभी सीट्स सब्सिडाइज रेट्स पर भरी जाएंगी। संस्थान में आयोजित आईएमसी की बैठक में सभी सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने यह सामूहिक निर्णय लिया। इसके साथ ही अगले सत्र से इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड की एडिशनल यूनिट चलाने को भी मंजूरी दी।


आईएमसी की तीसरी त्रैमासिक बैठक बुधवार को चेयरमैन मोहिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान आईएमसी चेयरमैन मोहिंद्र शर्मा ने कहा कि बेरोजगार युवा ड्राफ्ट्समैन मेकेनिकल कोर्स करके मैकेनिकल डिजाइन इंजीनियर बनकर सरकारी और निजी क्षेत्र में जॉब कर अपना भविष्य संवार सकते हैं।

संस्थान के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने कहा कि
भविष्य में यह कोर्स बेहद प्रभावशाली साबित होगा। पधर संस्थान से कोर्स कर चुके दर्जनों प्रशिक्षु सरकारी और निजी कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने आगामी सत्र से ड्राफ्ट्समैन मेकेनिकल ट्रेड को सब्सिडाइज करने के आईएमसी के निर्णय की सराहना की।


उन्होंने कहा कि चालू सत्र में पुराने आधार पर ही दाखिला प्रक्रिया चलेगी। वर्तमान में संस्थान में ड्राफ्ट्समैन मेकेनिकल की 18 सीटें खाली चल रही हैं। जिसके लिए बेरोजगार युवा कार्यलय में आकर अपना दाखिला ले सकते हैं। जिसके लिए 30 सितंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद दाखिला प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।


बैठक में संस्थान में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों और अन्य क्रियाकलापों को समिति ने संतोषजनक बताया। इस दौरान विशेष आमंत्रित सदस्य एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने भी आइटीआइ का औचक निरीक्षण कर यहां आईएमसी सदस्यों के साथ संस्थान हित के मुद्दों को लेकर चर्चा की। वहीं आइटीआइ के निर्माणाधीन भवन बारे जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग ने दिसंबर माह तक नया भवन आइटीआइ के अधीन करने की बात कही है। जिसके लिए संबंधित ठेकेदार को कार्य में प्रगति लाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।


इस दौरान समिति सदस्य इं नवीन कुमारी प्रधानाचार्य आइटीआइ जोगेंद्रनगर, ललित ठाकुर प्रधानाचार्य रावमापा पधर, नीरज कुमार उपमंडलीय रोजगार अधिकारी, भूप सिंह धरवाल, कृष्ण भोज, अमित कुमार, लता कुमारी शर्मा, भवानी सिंह और अमरनाथ सहित सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *