किरण राही/पधर/मंडी।
15 से 19 अप्रैल तक मनाए जाने वाले जिला स्तरीय किसान मेला पधर की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए आज दूसरे व अंतिम दिन लगभग 15 कलाकारों ने ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लिया है। तीन सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए मेला समिति ने दो दिन ऑडिशन के लिए निर्धारित किये थे। दो दिनों में लगभग 31 स्थानीय व प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों ने ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लिया। कलाकारों के ऑडिशन लेने के लिए मेला समिति ने एक कमेटी गठित की है।
इस बात की पुष्टि करते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों को ऑडिशन के माध्यम से चयन का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा ताकि नई प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया जा सके। उन्होने बताया कि ऑडिशन के लिए दो दिन निर्धारित किये गए थे। पहले दिन 16, दूसरे दिन लगभग 15 ने ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लिया है। इस तरह दो दिनों में कुल 31 कलाकार ऑडिशन प्रक्रिया में शामिल हुए हैं।
