एम्स बिलासपुर में देंगी अपनी सेवाएं।
किरण राही/ मंडी ।
द्रंग विधानसभा के ग्राम पंचायत टांडू के भटोग गांव की निकिता ने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पूरे भारतवर्ष में 130वां रैंक हासिल कर पास की है ।निकिता का चयन बतौर नर्सिंग ऑफिसर एम्स बिलासपुर में हुआ है !
निकिता का जन्म ग्राम पंचायत टांडू के भटोग वार्ड के बमलाध गांव में हुआ वे बचपन से ही सौम्य व्यवहार की थी और पढ़ाई में रुचि रखने वाली थी ! निकिता की बचपन की पढ़ाई सेंट स्टीफन स्कूल द्रंग , जमा+2 ki पढ़ाई असेंट पधर और बीएसी नर्सिंग रायत बहारा मोहाली चंडीगढ़ से पूरी करी है ।
निकिता के परिवार में दादा दादी माता पिता और बड़ा भाई है ! निकिता का कहना है कि इस सफलता का पूरा श्रेय वे अपने गुरुजनों और परिवार को देना चाहती हैं ! निकिता ने कहा कि वे अभी इस क्षेत्र में और कीर्तिमान हासिल कर समाज सेवा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहती है !
निकिता ठाकुर की इस उपलब्धि से जहां द्रंग क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं उनकी स्थानीय ग्राम पंचायत टांडू के युवा प्रधान शुभम शर्मा ने कहा है कि यह उपलब्धि हम सबके लिए गौरवमयी एवं प्रेरणास्त्रोत है ! निकिता को पंचायत की ओर से जल्द सम्मानित किया जाएगा !