चुक्कू की कनिका चावला ने 590 अंक लेकर पास की नीट परीक्षा ।
किरण राही पधर /मंडी ।
हिमाचल प्रदेश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। प्रदेश के कई जिलों से बेटियों ने नीट की परीक्षा में अपना दमखम दिखाया है। जिला मंडी के पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत चुक्कू की कनिका चावला ने भी यह परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कनिका की इस उपलब्धि से चुक्कू क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोग और सगे सबंधी स्वजनों को बधाई दे रहे हैं।
कनिका किसान परिवार से सबंध रखती है। माता-पिता पशुधन के साथ साथ खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं।
अपनी होनहार लाडली की इस उपलब्धि से गदगद हैं।
कनिका की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला चुक्कू से हुई। इसके बाद राजकीय उच्च पाठशाला चुक्कू से मैट्रिक करने उपरांत कनिका ने नेता जी मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर से मेडिकल में दस जमा दो की पढ़ाई पूरी की। हाल ही में कनिका ने मात्र दो माह की कोचिंग लेकर नीट परीक्षा में 590 अंक लेकर अपनी उपलब्धि का झंडा गाढ़ा।
कनिका ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने माता-पिता, दादा और गुरुजनों को दिया है।
पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, पंचायत प्रधान मनसा राम, उपप्रधान रमेश कुमार और रावमापा चुक्कू स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेश चावला ने मेधावी छात्रा और अभिभावकों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।