घायल शिकंजा ग्रस्त तेंदुए को उपचार के बाद किया रिहा




किरण राही पधर (मंडी)।


वन मण्डल जोगिंदर नगर के अधीन वन रेंज उरला के
गांव सजेहड अंतर्गत डीपीएफ़  चाह भराडू में एक मादा तेंदुए को शिकंजा ग्रस्त पाया गया। स्थानीय ग्राम वासियों ने  हादसे की जानकारी वन विभाग को दी ।मामले पर  द्रुत गति से कार्यवाही करते हुए मंगलवार  सांय 8बजे आरएफओ उरला शिवम रतन के न्रेतृत्व में वन विभाग की टीम ने वन्य संसाधनों का इंतजाम कर के,वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पधर डॉ दीपक वर्मा व अपनी सशक्त टीम के सहयोग उसे शिकंजा मुक्त कर के उपचार के बाद उसे अपने स्थान पर सकुशल पहुंचा दिया।

पशु पालन विभाग से सेवानिवृत Dr Rajender Singh Kishtwadia वन्य पशु विशेषज्ञ ने इस कार्यवाही में अपना भरपूर योगदान दिया।स्थानीय प्रधान व ग्राम वासियों ने तुरंत व सटीक कार्यवाही को सराहा व उन्हें भयमुक्त करने के लिए धन्यवाद किया। मामले की पुष्टि वन परिक्षेत्र अधिकारी उरला शिवम् रतन ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *