भारतीय रिजर्व बैंक शिमला शाखा द्वारा आज पुलिस लाईन रिकांग पिओ में पुलिस कर्मियों के लिए एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वित्तीय साक्षरता कार्य प्रणाली एवं बैंकिंग प्रक्रिया की बारीकियों पर प्रकाश डाला गया और उपस्थित पुलिस कर्मियों से सीधे संवाद के माध्यम से उनके संशय दूर किए गए।
भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों द्वारा शिविर में बजट, बचत, सेवानिवृत्त प्लान, साईबर सुरक्षा एवं साईबर धोखाधड़ी पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा वित्तीय साक्षरता के पहलुओं पर जानकारी देने के लिए बैंक अधिकारियों को समय-समय पर शिविरों के आयोजन करने का आह्वान किया जिससे आमजन लाभान्वित हो सकें।
